आटो ने बाईक को ठोकर मारी एक घायल

मानवता की मिशाल बने।
सुधीर चन्द्र पाण्डेय ने व राजस्व कर्मी लेखपाल सुशील शुक्ला
घायल महिला व उसके बेटे को एंबुलेंस का इंतजार न करते हुए अपने गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल
भिटौली संवाददाता
भिटौली थाना क्षेत्र के रूदलापुर पेट्रोल पंप के पास सडक किनारे खडी बाईक को लोडर आटो ने पिछे से ठोकर मार दिया बाईक के समीप खडी सोहरौना निवासी इनद्रावती देवी 32 गंभीर रूप से घायल हो गई पास खडा बेटा आकाश गुप्ता को भी हल्की चोटें आई।बाईक सवार किसी कारणवश रूके ही थे कि पिछे से आ रही आटो ने बाईक को टक्कर मार दिया।आटो भी सडक किनारे गढढे मे पलट गई।राहगीरों मे राजस्व कर्मी लेखपाल सुशील शुक्ला ने किसी तरह आटो मे फसे चालक को निकलवाया।वही घायल पडी महिला को उपचार के लिए। इंतजार कर रहे एमबुलेंस को समय से नही पहुचने पर अपनी निजी वाहन से घायल महिला व उनके बेटे को लेकर जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया तत्काल इलाज शुरू हुआ।