पुरस्कार
होली मिलन कार्यक्रम – आईं डी ए सहजना शाखा, गोरखपुर

धरती पूर्वांचल की गोरखपुर संवाददाता
गोरखपुर स्थित आईं डी ए सहजना शाखा में होली मिलन समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से हुआ। इस अवसर पर रंग-बिरंगे गुलाल के साथ होली के गीतों ने वातावरण को संगीतमय बना दिया। बच्चों ने संगीत चेयर खेला, उपहार प्राप्त किए और गुलाल की होली खेलकर त्योहार का आनंद लिया।समारोह में सचिव डॉ. राज कुमार सिंह और अध्यक्ष डॉ. शाल्वी कुमार ने सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और इस खुशी के मौके को और भी यादगार बना दिया।
रंगों, हंसी और एकता का प्रतीक यह पर्व हम सबको प्रेम और समृद्धि की ओर प्रेरित करे।