अन्य समाचार
बंदरों के आतंक से लोग भयभीत
धरती पूर्वांचल की छपिया बाजार संवाददाता
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा सेमराचन्द्रौली में बंदरों का एक झुंड जो लगभग 40 की संख्या में है आतंक मचा रहे है कई महिलाओं और पुरुषों को घायल कर चुके है कई के हाथ पैर टूट गए ,कई के सिर फट गए जो गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज करवा रहे हैं सभी लोग भयभीत हैं कई घरों के दीवाल बलेसर तोड़ दिए बंदरों के आतंक से बहुत नुकसान हो रहा है पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि योगेंद्र प्रसाद शर्मा ने बंदरों से छुटकारा पाने के लिए प्रशासन से मांग किया है