शतचंडी महायज्ञ का विशाल भंडारे के साथ हुआ समापन
धरती पूर्वांचल की कतरारी संवाददाता
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिपरालाला धाम में चल रहे नौ दिवसीय श्री श्री 108 शतचण्डी महायज्ञ का भंडारे के साथ धूमधाम से समापन हुआ । इस दौरान परतावल ब्लाक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा ने यज्ञ स्थल मे पहुच कर पूजन अर्चन मे सम्मालित रहे और उन्होंने ने कहा कि धन्य है यह पावन धरती जो ऐसे यज्ञ करने की शक्ति देती है। साथ ही राजनारायण व निधि गैस एजेंसी के प्रोपराइटर अतुल पटेल उर्फ ( गगन पटेल ) ने हवन पूजन के साथ विशाल भंडारे मे सम्मलित रहे। इसके बाद श्रीमती रामरती पाण्डेय ने अन्नू पाण्डेय पत्नी मनीष पाण्डेय, श्रीमती सरिता पाण्डेय,सुमन पाण्डेय , माया पाण्डेय मिथिला दूवे , माधुरी मिश्रा , किंगलावती पाण्डेय , दीपा तिवारी , 551 कन्याओं का विधि से पूजन कर दक्षिणा के साथ ही 351 साधु संत को दक्षिणा के साथ अंग बस्त्र देकर प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया। प्रसाद ग्रहण करने के बाद जय माता दी के जयकारों से गूंज उठा पंडाल । मंदिर पर साधु संत को प्रसाद खिलाकर अंग वस्त्र एवं दक्षिणा देकर विदा किया गया एवं आए हुए सभी भक्त लोगों को प्रसाद वितरण किया गया एवं भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। “राजाबाबू” वरूण मणि त्रिपाठी, सौरभ मणि त्रिपाठी,देव पाण्डेय , सत्यप्रकाश सिंह , देवेन्द्र प्रताप सिंह , दिनदयाल सिंह , रत्नेश सिंह , गोलू कुमार , प्रवीन सिंह , विनोद , मुकेश , प्रदुम्न शर्मा , मुन्ना पासवान , सत्यम , राहुल शर्मा सहित यज्ञ कमेटी के साथ हजारो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और सभी ने प्रसाद ग्रहण किया ।