Friday 18/ 04/ 2025 

धूमधाम के साथ मनाया गया बाबा साहब डॉo भीमराव अम्बेडकर की जयंती हनुमान जयंती एवं स्पर्श एकेडमी के स्थापना दिवस पर अखण्ड रामायण पाठ की पूर्णाहुति के साथ सम्पन्नगांव की खुशहाली के लिए की पूजा अर्चनाशक्ति वाटिका -आस्था एवं हरियाली की स्थापना वन विभाग के द्वारा नवरात्र के पावन अवसर पर बोकड़ा देवी मंदिर में किया गयाविदाई समारोह में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमहोली मिलन कार्यक्रम – आईं डी ए सहजना शाखा, गोरखपुरअक्षय कुमार सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह सीतापुर के पत्रकार की नृशंस हत्या के विरोध में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन महराजगंज इकाई ने एसडीएम को सौपा ज्ञापननवनिर्मित आगंनबाडी भवन का उदघाटन व लोकार्पणधूमधाम के साथ निकला श्री राधा कृष्ण यज्ञ का कलश  यात्रा
पुरस्कार

आईडीए सहजनवा ब्रांच के तत्वावधान में पारिवारिक मिलन समारोह व पुरुस्कार वितरण

आईडीए सहजनवा ब्रांच के तत्वावधान में आईडी ए सहजनवा ब्रांच के सभी मेम्बर का पारिवारिक मिलन समारोह एवं स्पोर्ट मीट के तहत आयोजित प्रथम बार हुए महिला क्रिकेट तथा क्रिकेट शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, लेमन स्पून,खेलों का पुरस्कार वितरण तथा संस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, गायन, कविता, का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रविकिशन की धर्म पत्नी श्री मती प्रीति शुक्ला एवं पूर्व मेयर डा. सत्या पान्डे जी उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईडीए सहजनवा ब्रांच के संयोजक डा. राजीव गुलाटी द्वारा किया गया आईडीए सहजनवा ब्रांच के अध्यक्ष डा. ममता अग्रवाल और सचिव डा. राज कुमार सिंह ने सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया ,मुख्य अतिथियो द्वारा सभी जीते हुए प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया, कार्यक्रम का संचालन डा. सुश्रेया तिवारी द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा. सदाशिव जोशी, डा. वी के सिंह, डा. जे. कुमार, डा. पंकज, डा. मनीष, डा. हिमांशु, डा. अभिनव, डा. राहुल, डा. पवन , डा. हिमांशु शुक्ला डा. शांतनु,डा. मार्कंडेय, डा. संदीप, डा. श्रीराम, डा. राहुल डा. पवन डा. पारुल सिंह डा. सुश्रेया तिवारी डा. सुमित मिश्र डा. अंकिता मिश्र डा. शालिनी जोशी डा. रीना यादव डा. अभिनव उपाध्याय डा. अभिनव त्रिपाठी डा. ज्योति अग्रवाल आदि लोग परिवार सहित उपस्थित थे।

Check Also
Close

[gtranslate]