Friday 18/ 04/ 2025 

धूमधाम के साथ मनाया गया बाबा साहब डॉo भीमराव अम्बेडकर की जयंती हनुमान जयंती एवं स्पर्श एकेडमी के स्थापना दिवस पर अखण्ड रामायण पाठ की पूर्णाहुति के साथ सम्पन्नगांव की खुशहाली के लिए की पूजा अर्चनाशक्ति वाटिका -आस्था एवं हरियाली की स्थापना वन विभाग के द्वारा नवरात्र के पावन अवसर पर बोकड़ा देवी मंदिर में किया गयाविदाई समारोह में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमहोली मिलन कार्यक्रम – आईं डी ए सहजना शाखा, गोरखपुरअक्षय कुमार सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह सीतापुर के पत्रकार की नृशंस हत्या के विरोध में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन महराजगंज इकाई ने एसडीएम को सौपा ज्ञापननवनिर्मित आगंनबाडी भवन का उदघाटन व लोकार्पणधूमधाम के साथ निकला श्री राधा कृष्ण यज्ञ का कलश  यात्रा
पुरस्कार

आटो ने बाईक को ठोकर मारी एक घायल

 

मानवता की मिशाल बने।

सुधीर चन्द्र पाण्डेय ने व राजस्व कर्मी लेखपाल सुशील शुक्ला
घायल महिला व उसके बेटे को एंबुलेंस का इंतजार न करते हुए अपने गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल
भिटौली संवाददाता
भिटौली थाना क्षेत्र के रूदलापुर पेट्रोल पंप के पास सडक किनारे खडी बाईक को लोडर आटो ने पिछे से ठोकर मार दिया बाईक के समीप खडी सोहरौना निवासी इनद्रावती देवी 32 गंभीर रूप से घायल हो गई पास खडा बेटा आकाश गुप्ता को भी हल्की चोटें आई।बाईक सवार किसी कारणवश रूके ही थे कि पिछे से आ रही आटो ने बाईक को टक्कर मार दिया।आटो भी सडक किनारे गढढे मे पलट गई।राहगीरों मे राजस्व कर्मी लेखपाल सुशील शुक्ला ने किसी तरह आटो मे फसे चालक को निकलवाया।वही घायल  पडी महिला को उपचार के लिए। इंतजार कर रहे एमबुलेंस को समय से नही पहुचने पर अपनी निजी वाहन  से घायल महिला व उनके बेटे को लेकर जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया तत्काल इलाज शुरू हुआ।

Check Also
Close

[gtranslate]