Friday 18/ 04/ 2025 

धूमधाम के साथ मनाया गया बाबा साहब डॉo भीमराव अम्बेडकर की जयंती हनुमान जयंती एवं स्पर्श एकेडमी के स्थापना दिवस पर अखण्ड रामायण पाठ की पूर्णाहुति के साथ सम्पन्नगांव की खुशहाली के लिए की पूजा अर्चनाशक्ति वाटिका -आस्था एवं हरियाली की स्थापना वन विभाग के द्वारा नवरात्र के पावन अवसर पर बोकड़ा देवी मंदिर में किया गयाविदाई समारोह में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमहोली मिलन कार्यक्रम – आईं डी ए सहजना शाखा, गोरखपुरअक्षय कुमार सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह सीतापुर के पत्रकार की नृशंस हत्या के विरोध में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन महराजगंज इकाई ने एसडीएम को सौपा ज्ञापननवनिर्मित आगंनबाडी भवन का उदघाटन व लोकार्पणधूमधाम के साथ निकला श्री राधा कृष्ण यज्ञ का कलश  यात्रा
अन्य समाचार

भावी विधायक प्रत्यासी निर्भय सिंह ने कान्हा किड्स गार्डेन का फीता काटकर किया उदघाटन

धरती पूर्वांचल की कतरारी संवाददाता

महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत ग्राम सभा महुअवा महुई में कान्हा किड्स गार्डन इंग्लिश मीडियम स्कूल का भावी पनियरा विधायक प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह ने किया शुभारंभ एवम विद्यालय प्रवन्धक राजेश मिश्रा को शुभकामनाएं दिया व भावी विधायक प्रत्यासी ने संबोधन में विद्यालय के विकास में हर सम्भव मदद देने का आश्वासन भी दिया इस विद्यालय के संचालित हो जाने से बच्चो को शिक्षा ग्रहण करने में सुगमता मिलेगा जिससे समस्त ग्रामवासियों में प्रसन्नता की लहर दौड़ पड़ी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रवन्धक राजेश मिश्र संरक्षक पूर्व प्रधान नेता देवेन्द्र उपाध्याय ,मण्डल अध्यक्ष परतावल / प्रधान विवेक पटेल मण्डल अध्यक्ष श्यामदेउरवा जनार्दन सिंह मण्डल उपाध्यक्ष अभिनव पाण्डेय मण्डल उपाध्यक्ष / ग्राम प्रधान पकजेश कन्नौजिया मण्डल मंत्री धन्नू गुप्ता सेक्टर प्रमुख शम्भू रावत बूथ अध्यक्षअवध नारायण सिंह ग्राम प्रधान बेलराई मनोज कन्नौजिया तेज तर्रार दैनिक जागरण पत्रकार व समाजसेवी सुधीर चंद पाण्डेय सोमाली भारती जयदीप तिवारी के साथ तमाम गणमान्यजन मौजूद रहे

Check Also
Close

[gtranslate]