अनियंत्रित कार चढ़ी डिवाइडर पर सुरक्षित बचा चालक
धरती पूर्वांचल की परतावल संवाददाता
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कतरारी कट के पास स्कूटी पर सवार लड़कियों को बचाने के प्रयास मे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई संयोग अच्छा रहा हादसे मे कोई हताहत नहीं हुआ लगभग 9:00 बजे गोरखपुर की तरफ आ रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ गई।कार मे एक व्यक्ति था जो सकुशल बच गया।वही स्कूटी पर सवार दो लडकियां वह भी सकुशल बची।कतरारी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई लोगों के सहयोग से कार को डिवाइडर से हटाकर किनारे किया गया। फोरलेन पर किसी कट के पास रंम्बुलिग न होने के कारण व कट के पास संकेतक न होने की वजह से ही आए दिन दुर्घटनाऐ होती रहती है।विभाग द्धारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।