पुरस्कार
नितिन दास महाराज जी का सत्संग

धरती पूर्वांचल की संवाददाता
नितिन दास महाराज का सत्संग दिनांक 2 फरवरी 2025 दिन रविवार को दिन में 11 बजे बडहरा बाबू जमुनीपट्टी के इंटर कॉलेज के प्रांगण में होना सुनिश्चित है । जिसमें आप भक्तजन सादर आमंत्रित हैं। संत शिरोमणि नितिन साहब जी महाराज के अमृतवाणी को सुनकर जीवन को सार्थक बनाएं।