Friday 18/ 04/ 2025 

धूमधाम के साथ मनाया गया बाबा साहब डॉo भीमराव अम्बेडकर की जयंती हनुमान जयंती एवं स्पर्श एकेडमी के स्थापना दिवस पर अखण्ड रामायण पाठ की पूर्णाहुति के साथ सम्पन्नगांव की खुशहाली के लिए की पूजा अर्चनाशक्ति वाटिका -आस्था एवं हरियाली की स्थापना वन विभाग के द्वारा नवरात्र के पावन अवसर पर बोकड़ा देवी मंदिर में किया गयाविदाई समारोह में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमहोली मिलन कार्यक्रम – आईं डी ए सहजना शाखा, गोरखपुरअक्षय कुमार सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह सीतापुर के पत्रकार की नृशंस हत्या के विरोध में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन महराजगंज इकाई ने एसडीएम को सौपा ज्ञापननवनिर्मित आगंनबाडी भवन का उदघाटन व लोकार्पणधूमधाम के साथ निकला श्री राधा कृष्ण यज्ञ का कलश  यात्रा
पुरस्कार

आई. डी. ए. सहजनवा ब्रांच नित्य नये आयाम की ओर

धरती पूर्वांचल गोरखपुर संवाददाता

सहजनवा: इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) सहजनवा ब्रांच के तत्वावधान में 28 दिसंबर 2024 को इंडियन डेंटल एसोसिएशन यूपी स्टेट के प्रेसिडेंट, प्रोफेसर डॉ. टीपी चतुर्वेदी का प्रथम आगमन हुआ। इस अवसर पर ब्रांच द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया और CDE प्रोग्राम का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम की मुख्य झलकियां:

1. चर्चा विषय:

Role of Dental Surgeon for Management of Obstructive Sleep Apnoea पर डॉ. टीपी चतुर्वेदी द्वारा विस्तृत चर्चा।

Challenges in Managing Impacted Tooth पर डॉ. शशांक त्रिपाठी का व्याख्यान।

2. सम्मान समारोह:

डॉ. टीपी चतुर्वेदी का पुष्प गुच्छ, शॉल और मोमेंटो से सम्मान।

उनके नेतृत्व में यूपी डेंटल क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की आशा।

3. एग्जीक्यूटिव मीटिंग:

वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित योजनाओं और सुझावों पर चर्चा।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:
कार्यक्रम में ब्रांच के अध्यक्ष डॉ. साल्वी कुमार, सेक्रेटरी डॉ. राज कुमार सिंह, आगामी अध्यक्ष डॉ. मार्कण्डेय गुप्ता, और अन्य एग्जीक्यूटिव सदस्य, सदस्य, एवं PIDS छात्र छात्राएं सहित कुल 78 लोग शामिल हुए।

प्रमुख पदाधिकारी:

संयुक्त सचिव: डॉ. डब्लयू. रहमान
एडिशनल सेक्रेटरी: डॉ. हिमांशु शुक्ला
वाइस प्रेसिडेंट: डॉ. मनीष सिंह, डॉ. सुश्रेया तिवारी
कोषाध्यक्ष: डॉ. वी.के. सिंह
स्टेट रिप्रेजेंटेटिव: डॉ. पंकज आर्य, डॉ. मनु गुप्ता
रिप्रेजेंटेटिव टू सेन्ट्रल ब्रांच: डॉ संदीप सिंह
सी डी एच कन्वेयर: डॉ जे कुमार
सीडीई कन्वेयर: डॉ. पल्लवी सिंह
वुमेन डेंटल काउंसिल
जनरल एडिटर डॉ हिमांशु कुमार सिंह
को एडिटर: डॉ अमित द्विवेदी, डॉ गौरी शंकर सिंह
चेयर पर्सन: डॉ तरुशी गुलाटी को-चेयरपर्सन: डॉ. ज्योति अग्रवाल डॉ प्रियंका यादव
स्पोर्ट्स अध्यक्ष: डॉ विनोद कुमार

बधाई संदेश:
डॉ. राजीव गुलाटी (आईडीए सहजनवा ब्रांच के संयोजक) ने डॉ. टीपी चतुर्वेदी को यूपी स्टेट का अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
विशिष्ट अतिथि: डॉ. आयुष गुलाटी (प्रबंध निदेशक, पूर्वांचल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस, गीडा) ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

डॉ. राज कुमार सिंह
सेक्रेटरी, आईडीए सहजनवा ब्रांच

Check Also
Close

[gtranslate]