दिनांक 25 अगस्त को आईडीए सहजनवा ब्रांच एवं रचित हॉस्पिटल गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में श्री शिव जपत सिंह इंटर कालेज भिटौली बाजार मे एक निशुल्क स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मस्तिष्क, स्त्री रोग,फिजीशियन एव दंतचिकित्सको द्वारा निशुल्क जांच एवं परामर्श के साथ निशुल्क पैथालॉजी एव निशुल्क दवा वितरण किया गया, सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रबंधक श्री बबलू सिंह ने निशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए आईडीए सहजनवा एवं रचित हॉस्पिटल गोरखपुर का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा. कमर सिद्दीकी,डा.निधि राय,डा. अमरेन्द्र,डा. राजकुमार सिंह डा. वी के सिंह डा. डब्लयू रहमान, डा. हिमांशु सिंह ,डा. मनु गुप्ता डा. गौरी शंकर सिंह डा .अकरम एव अन्य लोग उपस्थित रहे