विधुत चोरी करने पर दर्ज हुआ मुकदमा
धरती पूर्वांचल की परतावल, महराजगंज
महराजगज जिले के उप विधुत केंद्र परतावल में शनिवार को विजलेंस प्रभारी योगेंद्र नाथ मय टीम एवं उपखंड अधिकारी वी.के जायसवाल तथा अवर अभियंता धीरेंद्र चौरसिया, कमलेश कुमार के सघन विद्युत चेकिंग अभियान में सतीश यादव, विजय यादव पुत्र संतलाल ग्राम मोहद्दीनपुर बनकटिया, राकेश पति स्वर्गीय भूप नारायण ग्राम मोहम्मदपुर, विनोद पुत्र राम नारायण ग्राम मोहम्मदपुर, डॉक्टर सर्वेंद्र कुमार मिश्रा पुत्र अज्ञात ग्राम बड़हरा रोड का भारतीय विद्युत अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए विभागीय कार्यवायी की गई।इसमे सबसे बड़ी विधुत चोरी पांच किलोवाट की राकेश पति द्वारा की गई ।आगे भी विधुत चोरी की चेकिंग अभियान जारी रहेगी।इसकी जानकारी उपखंड अधिकारी वीके जायसवाल ने दिया है।