नहर में बहता मिला युवक का शव
धरती पूर्वांचल की परतावल बाजार महाराजगंज
महराजगंज श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धरमौली नहर पुल के पास सोमवार की दोपहर करीब 11 बजे के आस-पास लगभग 35 वर्षीय युवक का शव पानी में उतराया मिला। राहगीरों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी । थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह चौकी प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह ने ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकलवाया। शव विक्षत हो जाने के चलते शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही है। नहर के पानी के साथ बहकर आया होगा। इसलिए दूर का हो सकता है। आसपास के थानों से और सोशल मीडिया के माध्यम से शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।