अन्य समाचार
छत की कुण्डी से लटकता मिला विवाहिता का शव

धरती पूर्वांचल की पिपरा खादर संवाददाता
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम धरमौली में छत की कुण्डी से लटकता मिला विवाहिता का शव मृतिका का पहचान छाया गुप्ता पत्नी अंगद गुप्ता उम्र 25 मृतिका छाया गुप्ता की शादी 4 साल पहले हुई थी उसकी दो साल की बेटी भी है, जिसका नाम रिद्धि है। मायके के लोगों ने लगाया हत्या का आरोप।
मौके पर पहुंची श्यामदेउरवा पुलिस जांच में जुटी,तहसीलदार पंकज शाही भी घटना स्थल पर पहुंचे ।