पुरस्कार
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्पर्श एकेडमी द्वारा महिलाओं का सम्मान

धरती पूर्वांचल की परतावल संवाददाता
दिनांक 08 मार्च 2025 को स्पर्श एकेडमी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर स्पर्श एकेडमी के निदेशक डॉ. राज कुमार सिंह के द्वारा महिलाओं को सम्मानित किया गया तथा उन्हें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं।डॉ. राज कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाएँ समाज की रीढ़ हैं और उनके योगदान के बिना समाज की कल्पना अधूरी है। उन्होंने सभी महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।