टैबलेट पाकर खिले छात्र छात्राओं के चेहरे

धरती पूर्वांचल की कतरारी संवाददाता
परतावल क्षेत्र के अक्षयवर सिंह मेमोरियल पीजी कालेज नटवा जंगल मे उत्तर प्रदेश की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्नातकोत्तर के सात छात्र छात्राओं को टैबलेट प्रदान किया गया।इस अवसर पर प्रबंधक कृष्ण मोहन सिंह,बबलू ने कहा कि छात्रों को आधुनिक शिक्षा व ज्ञान अर्जन के और टैबलेट का सदुपयोग कर अपनी शिक्षा को बेहतर बनाएं। दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चन्द्र पाण्डेय , पूर्व मंडल अध्यक्ष जय हिंद सिंह ने कहा कि सरकार द्धारा आधुनिक शिक्षा से जोडने के लिए बेहतर पहल है।प्राचार्य डॉ.हरे कृष्ण सिंह, डॉ.जय सिंह, डॉ.संजय शुक्ला, डॉ.चन्दन विश्व कर्मा, व शिक्षक गण तथा छात्र छात्राए मौजूद रहे।