IDA सहजनवा शाखा द्वारा “नाइट्रस ऑक्साइड ऑक्सीजन इनहेलेशन सेडेशन: सेफ टू सेडेट” पर सफल व्याख्यान आयोजित

धरती पूर्वांचल की गोरखपुर संवाददाता
सहजनवा, 24 फरवरी 2025: इंडियन डेंटल एसोसिएशन (IDA) सहजनवा शाखा द्वारा 23 फरवरी 2025 को होटल प्रगति इन में एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. अंशुल शर्मा थे, जिन्होंने “नाइट्रस ऑक्साइड ऑक्सीजन इनहेलेशन सेडेशन: सेफ टू सेडेट” विषय पर विस्तृत जानकारी दी।
डॉ. शर्मा ने अपने व्याख्यान में बताया कि नाइट्रस ऑक्साइड ऑक्सीजन इनहेलेशन सेडेशन एक सुरक्षित और प्रभावी तकनीक है, जो डेंटल प्रक्रियाओं के दौरान रोगियों की घबराहट और तकलीफ को कम करने में मदद करती है। इस तकनीक के सही उपयोग, लाभों और सुरक्षा उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में डेंटल विशेषज्ञों, चिकित्सकों और छात्रों ने भाग लिया। IDA सहजनवा शाखा के पदाधिकारियों ने इस आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और बताया कि इस तरह के व्याख्यान दंत चिकित्सा के क्षेत्र में ज्ञानवर्धन और पेशेवर विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
IDA सहजनवा शाखा के सचिव डॉ. राज कुमार सिंह ने आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह के ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।