बड़ी धूमधाम के साथ निकला श्री श्री शतचंडी महायज्ञ का कलश यात्रा

धरती पूर्वांचल की संवाददाता
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा धरमौली में आज श्री श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है, जिसमें आज कलश यात्रा धूम धाम गाजे बाजे के साथ निकला गया जिसमें 501 कन्या द्वारा कलश उठाया जाता है। जिसमें हर साल की भांति इस साल भी यज्ञ का आयोजन किया गया है, जिसमें दिन में प्रवचन और रात में रामलीला होगा यज्ञ आज दिनांक 24/01/2025 से 02/02/2025 तक चलेगा अधिक से अधिक संख्या में आए और काली माता जी का आशीर्वाद पाए।
धर्म धाम धरमौली में हो रही राम लला की लीला का आनंद उठाए और उनके चरित्र को अपने अन्दर उतारे।