Wednesday 09/ 04/ 2025 

शक्ति वाटिका -आस्था एवं हरियाली की स्थापना वन विभाग के द्वारा नवरात्र के पावन अवसर पर बोकड़ा देवी मंदिर में किया गयाविदाई समारोह में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमहोली मिलन कार्यक्रम – आईं डी ए सहजना शाखा, गोरखपुरअक्षय कुमार सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह सीतापुर के पत्रकार की नृशंस हत्या के विरोध में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन महराजगंज इकाई ने एसडीएम को सौपा ज्ञापननवनिर्मित आगंनबाडी भवन का उदघाटन व लोकार्पणधूमधाम के साथ निकला श्री राधा कृष्ण यज्ञ का कलश  यात्रामहराजगंज मे 17 मार्च को राज्यपाल आनंदीबेन का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावितशतचंडी महायज्ञ का विशाल भंडारे के साथ हुआ समापनबंदरों के आतंक से लोग भयभीत
पुरस्कार

बड़ी धूमधाम के साथ निकला श्री श्री शतचंडी महायज्ञ का कलश यात्रा

 

धरती पूर्वांचल की संवाददाता
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा धरमौली में आज श्री श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है, जिसमें आज कलश यात्रा धूम धाम गाजे बाजे के साथ निकला गया जिसमें 501 कन्या द्वारा कलश उठाया जाता है। जिसमें हर साल की भांति इस साल भी यज्ञ का आयोजन किया गया है, जिसमें दिन में प्रवचन और रात में रामलीला होगा यज्ञ आज दिनांक 24/01/2025 से 02/02/2025 तक चलेगा अधिक से अधिक संख्या में आए और काली माता जी का आशीर्वाद पाए।
धर्म धाम धरमौली में हो रही राम लला की लीला का आनंद उठाए और उनके चरित्र को अपने अन्दर उतारे।

Check Also
Close

[gtranslate]