Monday 13/ 01/ 2025 

पीडीए प्रथम सहभोज कार्यक्रम एवं नववर्ष अभिनंदन समारोहआई. डी. ए. सहजनवा ब्रांच नित्य नये आयाम की ओरग्राम सभा पिपरा खादर में दिखा तेंदुआ ग्रामीणों में दहशतआईडीए सहजनवा ब्रांच का अनोखा कदम – आज़ादी मुस्कान कीउग्र भीड़ ने मचाया उत्पात, न्यायालय के आदेश को दिखाया ठेंगासर्वर न चलने की वजह से अधिकारी, कर्मचारी व उपभोक्ता परेशानस्पर्श एकेडमी में स्पोर्ट्स अवॉर्ड सेरेमनी का भव्य आयोजनपंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज में मनाया गया डा० भीमराव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस।दशहरा पर्व पर सिसवा में होगा श्री कृष्ण भगवान जी का 30 फिट प्रतिमा का दर्शनसिसवा उपखंड पर समाजसेवी राजन विश्वकर्मा का क्रमिक अनशन
पुरस्कार

पीडीए प्रथम सहभोज कार्यक्रम एवं नववर्ष अभिनंदन समारोह

 

धरती पूर्वांचल की परतावल, महराजगंज

नगर पंचायत परतावल त्रिपाठी चौक कप्तानगंज रोड पर स्थित प्रेम नारायण कृष्ण इंटरमीडिएट कॉलेज में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता संतोष कृष्ण त्रिपाठी ऊर्फ गुड्डू बाबू के सौजन्य से पीडीए प्रथम सहभोज कार्यक्रम एवं नव वर्ष अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में पनियरा विधान सभा के जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव, जिला महासचिव समसुद्दीन अली सिद्दीकी, विधानसभा अध्यक्ष अर्जुन यादव, जिला उपाध्यक्ष लल्ला यादव एवं शत्रुघ्न कनौजिया, विधान सभा उपाध्यक्ष गोरखनाथ यादव, दीपू यादव सहित समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्त्ता सहित अन्य बहुत से लोग एवं पत्रकार मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में सपा के वरिष्ठ नेता संतोष कृष्ण त्रिपाठी ऊर्फ गुड्डू बाबू ने सभी उपस्थित पत्रकार बन्धुओ को डायरी व कलम देकर सम्मानित किया। नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।

Check Also
Close

[gtranslate]