पुरस्कार
ग्राम सभा पिपरा खादर में दिखा तेंदुआ ग्रामीणों में दहशत
धरती पूर्वांचल की पिपरा खादर संवाददाता
भिटौली थाना के अंतर्गत
ग्राम सभा पिपरा खादर में देर रात गांव के पास खेत में तेंदुआ दिखाई दिया जिसकी दहाड़ सुन कर लोगों के अंदर डर पैदा हो गया है, ग्राम प्रधान मनोज फौजी ने उसे ढूंढा भी और गांव के लोगों सतर्क रहने के लिऐ कहा, ग्राम प्रधान ने तुरंत भिटौली थाना और वन विभाग को सूचना दी खबर मिलते ही प्रशासन पहुंच गई, प्रशासन व वन विभाग के साथ में ग्राम पिपरा खादर के प्रधान व गांव के युवा लड़को के द्वारा तेंदुआ को पकडने का प्रयास किया गया तेंदुआ परसा खुर्द और तरकुलवा के तरफ भागता दिखाई दिया है।