आईडीए सहजनवा ब्रांच का अनोखा कदम – आज़ादी मुस्कान की
धरती पूर्वांचल की गोरखपुर संवाददाता
डेंटिस्ट डे पर जेल के भीतर 180 कैदियों और 20 जेल स्टाफ को नई उम्मीद और बेहतर दांतों की सौगात मिली। 🦷✨
जिला जज और जेल अधीक्षक जी की गरिमामयी उपस्थिति ने इस आयोजन को और खास बना दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में ए.डी.जी विकास सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोरखपुर और जिला जेल अधीक्षक श्री ऐ के कुशवाहा जी रहे। उन्होंने बताया कि
जेल में सिर्फ सजा नहीं, सेहत की सुध भी ली जाती है! समय समय पर स्वास्थ्य संबंधी कैंप का आयोजन किया जाता हैं।
सेक्रेट्री डॉ. राज कुमार सिंह और उनकी पूरी टीम ने ब्रश, टूथपेस्ट, शैम्पू जैसे जरूरी सामान देकर स्वच्छता का महत्व बताया और कैदियों के चेहरों पर मुस्कान लाई।
जिसमें सेक्रेट्री डॉ राज कुमार सिंह, ज्वॉइंट सेक्रेटरी डॉ डब्लू रहमान, सीडीएच कन्वेयर डॉ ज्योति कुमार, स्टेट रिप्रेजेंटेटिव डॉ मनु गुप्ता, डॉ हिमांशु मणि त्रिपाठी, डॉ अनूप शुक्ला, आदि लोग मौजूद थे।