Monday 13/ 01/ 2025 

पीडीए प्रथम सहभोज कार्यक्रम एवं नववर्ष अभिनंदन समारोहआई. डी. ए. सहजनवा ब्रांच नित्य नये आयाम की ओरग्राम सभा पिपरा खादर में दिखा तेंदुआ ग्रामीणों में दहशतआईडीए सहजनवा ब्रांच का अनोखा कदम – आज़ादी मुस्कान कीउग्र भीड़ ने मचाया उत्पात, न्यायालय के आदेश को दिखाया ठेंगासर्वर न चलने की वजह से अधिकारी, कर्मचारी व उपभोक्ता परेशानस्पर्श एकेडमी में स्पोर्ट्स अवॉर्ड सेरेमनी का भव्य आयोजनपंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज में मनाया गया डा० भीमराव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस।दशहरा पर्व पर सिसवा में होगा श्री कृष्ण भगवान जी का 30 फिट प्रतिमा का दर्शनसिसवा उपखंड पर समाजसेवी राजन विश्वकर्मा का क्रमिक अनशन
पुरस्कार

उग्र भीड़ ने मचाया उत्पात, न्यायालय के आदेश को दिखाया ठेंगा

धरती पूर्वांचल की
परतावल / महराजगंज:- श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत धनहा नायक (टोला बगहिया)बंजर भूमि का फैसला पीड़ित परिवार के पक्ष में आने पर भीं ग्रामीणों ने जमकर उत्पात मचाया। और टोला के एक परिवार पर ग्रामीण टूट पड़े तथा उसके दरवाजे पर जमकर तोड़फोड़ किया। पीड़ित ने पहले भी अनहोनी होने की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन स्थानीय पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है, पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध कार्यवाही की है।

मालूम हो कि धनहा नायक टोला बगहिया निवासी राजेश तिवारी के दरवाजे पर बंजर भूमि है, जिस पर वह पहले से ही काबिज हैं। 31 वर्ष पूर्व उक्त जमीन पर गांव के हीरा समेत अन्य लोगों ने न्यायालय में वाद दाखिल कर दिया। तभी से यह मामला दीवानी न्यायालय महराजगंज में चल रहा था। बीते मार्च 2024 में न्यायालय का फैसला राजेश तिवारी के पक्ष में आया। उसी जमीन को राजेश तिवारी ने तार से घेर कर अंदर सब्जी उगा रखा था। शुक्रवार को सैकड़ों महिलाओं ने अचानक उनके दरवाजे पर हमला बोल दिया। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। उग्र भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया और सब्जियां उखाड़कर फेंक दिया। पिलर और तार भी तोड़ डाला। डंडा लेकर घर की महिलाओं को मारने के लिए दौड़ा लिया। पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा – बुझाकर किसी तरह मामला शांत कराया।

थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह के ने बताया कि मामला जमीनी विवाद का है। दोनों पक्षों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। अब मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

Check Also
Close

[gtranslate]