Friday 18/ 04/ 2025 

धूमधाम के साथ मनाया गया बाबा साहब डॉo भीमराव अम्बेडकर की जयंती हनुमान जयंती एवं स्पर्श एकेडमी के स्थापना दिवस पर अखण्ड रामायण पाठ की पूर्णाहुति के साथ सम्पन्नगांव की खुशहाली के लिए की पूजा अर्चनाशक्ति वाटिका -आस्था एवं हरियाली की स्थापना वन विभाग के द्वारा नवरात्र के पावन अवसर पर बोकड़ा देवी मंदिर में किया गयाविदाई समारोह में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमहोली मिलन कार्यक्रम – आईं डी ए सहजना शाखा, गोरखपुरअक्षय कुमार सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह सीतापुर के पत्रकार की नृशंस हत्या के विरोध में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन महराजगंज इकाई ने एसडीएम को सौपा ज्ञापननवनिर्मित आगंनबाडी भवन का उदघाटन व लोकार्पणधूमधाम के साथ निकला श्री राधा कृष्ण यज्ञ का कलश  यात्रा
महराजगंज

आकर्षण का केंद्र बना ड्रीमसिटी डिजनीलैंड मेला

महराजगंज में आयोजित ड्रीमसिटी डिजनीलैंड मेले में लोगों को बरबस ही लुभा रही दुकाने
चौक बाजार महराजगंज उत्तरप्रदेश
पंडित जवाहर लाल नेहरू पोस्ट ग्रेजुएट कालेज महराजगंज के खेल मैदान में लगे ड्रीमसिटी डिजनीलैंड मेले में शहर वासियों के अलावा गांवों से भी महिला पुरुष व बच्चे भारी संख्या में रोज पहुंच रहे हैं जिसमें मनोरंजन के अलावा सस्ती व आकर्षक सामग्रियों की भी खरीदारी कर आनंद उठा रहे हैं
बस स्टेशन महराजगंज के सामने बने गेट को देखते ही उस मार्ग से गुजरने वाला हर व्यक्ति बरबस भी आकर्षित होकर मेले का आनंद उठाने अवश्य ही खींचा हुआ चला जा रहा है ।मेले के निदेशक विश्वम्भर गोंड ने बताया कि हमलोग लोगों के मनोरंजन के साथ ही दिनचर्या में शामिल कपड़े,सामान खाद्यपदार्थ आदि की बस्तुएं भी सस्ते दर पर लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं ।जबकि मालिक संतोष गुप्ता ने बताया कि। मेले में दुबई सिटी,बुर्ज खलीफा,सेल्फी बूथ,यूनिवर्सल गोला, लन्दन ब्रिज गेट आदि आकर्षण के प्रमुख केंद्र हैं ।संतोष गुप्ता ने बताया कि शाम चार बजे से रात दस बजे तक प्रत्येक दिन मेले का आनंद उठाया जा सकता है ।इस अवसर पर धन प्रकाश वर्मा,मुकेश वर्मा,कृष्णा आदि लोग उपस्थित रहे ।

Check Also
Close

[gtranslate]