Sunday 22/ 12/ 2024 

सर्वर न चलने की वजह से अधिकारी, कर्मचारी व उपभोक्ता परेशानस्पर्श एकेडमी में स्पोर्ट्स अवॉर्ड सेरेमनी का भव्य आयोजनपंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज में मनाया गया डा० भीमराव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस।दशहरा पर्व पर सिसवा में होगा श्री कृष्ण भगवान जी का 30 फिट प्रतिमा का दर्शनसिसवा उपखंड पर समाजसेवी राजन विश्वकर्मा का क्रमिक अनशनविधुत चोरी करने पर दर्ज हुआ मुकदमाआईडीए सहजनवा ब्रांच एवं रचित हॉस्पिटल गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थय शिविर का आयोजनआकर्षण का केंद्र बना ड्रीमसिटी डिजनीलैंड मेलास्पर्श एकेडमी में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजनजल जमाव के कारण शिव मंदिर में श्रद्धालुओं को हो रही समस्या
महराजगंज

आकर्षण का केंद्र बना ड्रीमसिटी डिजनीलैंड मेला

महराजगंज में आयोजित ड्रीमसिटी डिजनीलैंड मेले में लोगों को बरबस ही लुभा रही दुकाने
चौक बाजार महराजगंज उत्तरप्रदेश
पंडित जवाहर लाल नेहरू पोस्ट ग्रेजुएट कालेज महराजगंज के खेल मैदान में लगे ड्रीमसिटी डिजनीलैंड मेले में शहर वासियों के अलावा गांवों से भी महिला पुरुष व बच्चे भारी संख्या में रोज पहुंच रहे हैं जिसमें मनोरंजन के अलावा सस्ती व आकर्षक सामग्रियों की भी खरीदारी कर आनंद उठा रहे हैं
बस स्टेशन महराजगंज के सामने बने गेट को देखते ही उस मार्ग से गुजरने वाला हर व्यक्ति बरबस भी आकर्षित होकर मेले का आनंद उठाने अवश्य ही खींचा हुआ चला जा रहा है ।मेले के निदेशक विश्वम्भर गोंड ने बताया कि हमलोग लोगों के मनोरंजन के साथ ही दिनचर्या में शामिल कपड़े,सामान खाद्यपदार्थ आदि की बस्तुएं भी सस्ते दर पर लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं ।जबकि मालिक संतोष गुप्ता ने बताया कि। मेले में दुबई सिटी,बुर्ज खलीफा,सेल्फी बूथ,यूनिवर्सल गोला, लन्दन ब्रिज गेट आदि आकर्षण के प्रमुख केंद्र हैं ।संतोष गुप्ता ने बताया कि शाम चार बजे से रात दस बजे तक प्रत्येक दिन मेले का आनंद उठाया जा सकता है ।इस अवसर पर धन प्रकाश वर्मा,मुकेश वर्मा,कृष्णा आदि लोग उपस्थित रहे ।

Check Also
Close

[gtranslate]