Friday 18/ 04/ 2025 

धूमधाम के साथ मनाया गया बाबा साहब डॉo भीमराव अम्बेडकर की जयंती हनुमान जयंती एवं स्पर्श एकेडमी के स्थापना दिवस पर अखण्ड रामायण पाठ की पूर्णाहुति के साथ सम्पन्नगांव की खुशहाली के लिए की पूजा अर्चनाशक्ति वाटिका -आस्था एवं हरियाली की स्थापना वन विभाग के द्वारा नवरात्र के पावन अवसर पर बोकड़ा देवी मंदिर में किया गयाविदाई समारोह में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमहोली मिलन कार्यक्रम – आईं डी ए सहजना शाखा, गोरखपुरअक्षय कुमार सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह सीतापुर के पत्रकार की नृशंस हत्या के विरोध में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन महराजगंज इकाई ने एसडीएम को सौपा ज्ञापननवनिर्मित आगंनबाडी भवन का उदघाटन व लोकार्पणधूमधाम के साथ निकला श्री राधा कृष्ण यज्ञ का कलश  यात्रा
परतावल

जल जमाव के कारण शिव मंदिर में श्रद्धालुओं को हो रही समस्या

धरती पूर्वांचल की परतावल बाजार महाराजगंज
नगर पंचायत परतावल कस्बा स्थित शिव मंदिर जहां भक्तों की आस्था जुडी हुई है शिव मंदिर प्रांगण में जल जमाव से सावन के माह में आ रहे श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत हो रही हो रही है लेकिन जल निकासी की कोई व्यवस्था अभी तक नहीं किया गया। आपको बता दें कि नगर पंचायत परतावल में स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में सावन माह से पहले हुए वर्षा से जल भर गया था जिसके संबंध में पुजारी जी ने बताया कि मैं सावन माह को देखते हुए एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जल निकासी के लिए नगर पंचायत परतावल के सभासद से कई बार कहा लेकिन अभी तक उसकी उचित व्यवस्था नहीं किया गया जिससे इस सावन माह में आने वाले भक्तों को सड़े हुए जल से होकर होकर मंदिर में जाना पड़ता है एवं श्रद्धालुओं को जल चढ़ाना पड़ रहा है सरकार जहां मंदिरों की स्वच्छता के लिए अनेकों योजनाएं के माध्यम से स्वच्छता पर ध्यान दे रही है वहीं नगर पंचायत परतावल के सभासद/सफाई कर्मी एवं संबंधित अधिकारी मौन इससे श्रद्धालुओं को काफी कष्ट उठाना पड़ रहा है।

Check Also
Close

[gtranslate]