परतावल
परतावल छातीराम स्थित साई बाबा मंदिर के सामने स्थित वीरेंद्र कबाड्डी के दुकान में लगी आग
धरती पूर्वांचल की परतावल बाजार महाराजगंज, उत्तर प्रदेश
परतावल कप्तानगंज मार्ग छातीराम साई बाबा मंदिर के सामने वीरेंद्र कबाड्डी की दुकान के पीछे खेत में गेहूं की डन्ठल को जलाते समय वीरेंद्र कबाड़ी के मकान के पीछे रखे कबाड़ में आग पकड़ लिया है जो मकान तक आ पहुंचा है। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ी मौजूद है। और आग बुझा रही है । वहां उपस्थित लोगों सहित पुलिस के जवान आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।