Friday 18/ 04/ 2025 

धूमधाम के साथ मनाया गया बाबा साहब डॉo भीमराव अम्बेडकर की जयंती हनुमान जयंती एवं स्पर्श एकेडमी के स्थापना दिवस पर अखण्ड रामायण पाठ की पूर्णाहुति के साथ सम्पन्नगांव की खुशहाली के लिए की पूजा अर्चनाशक्ति वाटिका -आस्था एवं हरियाली की स्थापना वन विभाग के द्वारा नवरात्र के पावन अवसर पर बोकड़ा देवी मंदिर में किया गयाविदाई समारोह में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमहोली मिलन कार्यक्रम – आईं डी ए सहजना शाखा, गोरखपुरअक्षय कुमार सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह सीतापुर के पत्रकार की नृशंस हत्या के विरोध में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन महराजगंज इकाई ने एसडीएम को सौपा ज्ञापननवनिर्मित आगंनबाडी भवन का उदघाटन व लोकार्पणधूमधाम के साथ निकला श्री राधा कृष्ण यज्ञ का कलश  यात्रा
पुरस्कार

गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के रजत जयंती,शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाओं का सम्मान

जर्नलिस्ट एसोसिएशन के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर बदलते परिदृश्य में पत्रकारिता की चुनौतियाँ विषय पर गोष्ठी,सम्मान समारोह के साथ शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेन्द्र शुक्ल ने अपने उद्बोधन में डिजिटल के इस दौर में किसी समाचार की विश्वसनीयता को बड़ा संकट माना,वहीं सभा के अध्यक्ष गोरखपुर के मेयर डा.मंगलेश श्रीवास्तव ने पत्रकारों को समाज का आईना बताया, लखनऊ से आए वरिष्ठ पत्रकार कुमार हर्ष ने दुनियाँ में हो रहे युद्ध की विभीषिका पर अपने विचार रखे, प्रेस क्लब लखनऊ के पूर्व सचिव सुरेश बहादुर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार रमेश शुक्ल ने भी आज के हालात पर प्रकाश डाला
सम्मान समारोह में समाज के उन विभूतियों को सम्मानित किया गया जो समाज में अपनी महती भूमिका अदा की समारोह में लाइफटाइम अवार्ड्स अचीवमेंट के क्रम में वरिष्ठ पत्रकार महेश अश्क, शिक्षक कमलाकांत श्रीवास्तव एवं गोरखपुर की पूर्व हाकी खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय,ओलम्पियन प्रेम माया को दिया गया
अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी संजय राय,समाजसेवी सुधा मोदी, रंगकर्मी अजित सिंह, डा.शेखर मुखर्जी, गायिका निधि श्रीवास्तवा,कृषि वैज्ञानिक डा.रामचेत चौधरी जी को प्रतिभा सम्मान दिया गया
इसके पूर्व सभा अध्यक्ष ने 25 वीं कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण के बाद 1999 के संस्थापक सदस्यों का अभिनन्दन संरक्षक रत्नाकर सिंह के नेतृत्व में हुआ

Check Also
Close

[gtranslate]