पानी की टंकी से अबतक नही मिली सप्लाई।
धरती पूर्वांचल की संवाददाता
परतावल, महाराजगंज, उत्तर प्रदेश
जनता को शुद्ध पेयजल सुलभ कराने हेतु परतावल में जल निगम महाराजगंज द्वारा लाखों रुपए खर्च करके पानी की टंकी बनवाया गया ताकि परतावल की जनता को शुद्ध पीने की पानी मिल सके इसकी स्थापना वर्ष 2013 में किया गया और 2017 में बनकर तैयार हुआ इसके द्वारा पूरे परतावल को पानी पाइप लाइन द्वारा पानी की आपूर्ति करना था परंतु इतना लंबा समय गुजर जाने के बाद भी अनेक स्थानों पर जैसे स्वतंत्रता सेनानी नगर, अंबेडकर नगर महंत अवैद्यनाथ नगर पर लगा पानी की टोटी शोपीस बनकर रह गई है इस संबंध में यहां के लोग रमेश रंजीत नवरत्न लाल ने कहा कि यहां पानी की कोई भी सप्लाई अब तक नहीं की गई है जिससे यहां के लोगों को काफी दिक्कतें होती है