Friday 23/ 05/ 2025 

ए.एस.पी.एम पब्लिक स्कूल सुमेरगढ़ में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024-25 में शामिल छात्र छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शनपरतावल में विद्युत बंदी की सूचना धूमधाम के साथ मनाया गया बाबा साहब डॉo भीमराव अम्बेडकर की जयंती हनुमान जयंती एवं स्पर्श एकेडमी के स्थापना दिवस पर अखण्ड रामायण पाठ की पूर्णाहुति के साथ सम्पन्नगांव की खुशहाली के लिए की पूजा अर्चनाशक्ति वाटिका -आस्था एवं हरियाली की स्थापना वन विभाग के द्वारा नवरात्र के पावन अवसर पर बोकड़ा देवी मंदिर में किया गयाविदाई समारोह में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमहोली मिलन कार्यक्रम – आईं डी ए सहजना शाखा, गोरखपुरअक्षय कुमार सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह सीतापुर के पत्रकार की नृशंस हत्या के विरोध में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन महराजगंज इकाई ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन
पुरस्कार

ए.एस.पी.एम पब्लिक स्कूल सुमेरगढ़ में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024-25 में शामिल छात्र छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन

धरती पूर्वांचल की कतरारी संवाददाता
एएसपीएम पब्लिक स्कूल सुमेरगढ़ (भटहट -पनियरा मार्ग) महाराजगंज के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024-25 में शामिल छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया बल्कि अपनी प्रतिभा का भी लोहा मनवाया।
12वी के छात्र स्वतंत्र सिंह 88.2% प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।क्रमश: द्वितीय स्थान
छात्रा पारुल सिंह 87.8% , तृतीय स्थान पुष्पकर शुक्ला 85.8%,अर्पित लेविन 85.8%,विवेक मौर्य 83%,आदित्य सिंह 80% दिव्यांश त्रिपाठी 79.8%,सुशांत नारायण 78.2%,आशीष कुमार पटेल 77.2,दिव्यांशु सिंह 76.2%,आशुतोष कुमार यादव 73.4% अंक प्राप्त कर स्कूल का मान सम्मान बढ़ाया।
10वी के प्रतिभाशाली छात्रा शाहीन अंसारी 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
द्वितीय स्थान मोहम्मद अनस खान 92.8 प्रतिशत।
तृतीय स्थान सुमित यादव 91 प्रतिशत।
सृष्टि सिंह 90.4 प्रतिशत,अनन्या सिंह 90.2 प्रतिशत,विराट चौरसिया 90.2 प्रतिशत,विपिन कुमार गुप्ता 89.6 प्रतिशत,नीतिल प्रजापति 88.8%,नृपेंद्र यादव 88.2%,अरुण साहनी 87.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान सम्मान बढ़ाया।
अध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह ‘बबलू’ , डायरेक्टर श्री अम्बरीष मल्ल, प्रधानाचार्या श्रीमती जयमाला मल्ल,उप प्रधानाचार्य अमित सिंह,दिनेश सर , अनिल सर,राहुल सर , यूबी सर,पूजा मैम,कशिश मैम,मनु सर ने विद्यार्थियों को माल्यार्पण एवं मिठाई खिला कर उन्हें सम्मानित किया तथा सभी शिक्षको ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी ।

Check Also
Close

[gtranslate]