Monday 23/ 12/ 2024 

सर्वर न चलने की वजह से अधिकारी, कर्मचारी व उपभोक्ता परेशानस्पर्श एकेडमी में स्पोर्ट्स अवॉर्ड सेरेमनी का भव्य आयोजनपंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज में मनाया गया डा० भीमराव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस।दशहरा पर्व पर सिसवा में होगा श्री कृष्ण भगवान जी का 30 फिट प्रतिमा का दर्शनसिसवा उपखंड पर समाजसेवी राजन विश्वकर्मा का क्रमिक अनशनविधुत चोरी करने पर दर्ज हुआ मुकदमाआईडीए सहजनवा ब्रांच एवं रचित हॉस्पिटल गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थय शिविर का आयोजनआकर्षण का केंद्र बना ड्रीमसिटी डिजनीलैंड मेलास्पर्श एकेडमी में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजनजल जमाव के कारण शिव मंदिर में श्रद्धालुओं को हो रही समस्या
पुरस्कार

स्पर्श एकेडमी में स्पोर्ट्स अवॉर्ड सेरेमनी का भव्य आयोजन

 

धरती पूर्वांचल की परतावल महराजगंज

स्पर्श एकेडमी स्कूल में स्पोर्ट्स अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस समारोह में खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, लांग जंप, टग ऑफ वॉर, बिस्किट रेस और म्यूजिकल चेयर जैसे खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध डॉक्टर और स्पर्श स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष डॉ सदाशिव जोशी ने बच्चों को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए सर्टिफिकेट प्रदान किए। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ रहने और निरंतर प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित किया।
इस खास मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कई प्रतिष्ठित डॉक्टरों और अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अवॉर्ड प्रदान किए। इनमें डॉ. सदाशिव जोशी, डॉ. विभव कुमार सिंह, डॉ. हिमांशु सिंह, डॉ. डब्ल्यू. रहमान, डॉ. पंकज आर्या, डॉ. मनीष सिंह, डॉ. आखिल गुप्ता, डॉ. शालिनी जोशी, बबीता सिंह, शशि सिंह, निर्मला सिंह, और नीलम मिश्रा शामिल थे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाना था। अतिथियों ने बच्चों को खेलों में भागीदारी के महत्व और टीम वर्क की भावना को समझाया।
स्पर्श एकेडमी स्कूल के प्रबंधन और शिक्षकों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किए। यह आयोजन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Check Also
Close

[gtranslate]