Saturday 19/ 04/ 2025 

धूमधाम के साथ मनाया गया बाबा साहब डॉo भीमराव अम्बेडकर की जयंती हनुमान जयंती एवं स्पर्श एकेडमी के स्थापना दिवस पर अखण्ड रामायण पाठ की पूर्णाहुति के साथ सम्पन्नगांव की खुशहाली के लिए की पूजा अर्चनाशक्ति वाटिका -आस्था एवं हरियाली की स्थापना वन विभाग के द्वारा नवरात्र के पावन अवसर पर बोकड़ा देवी मंदिर में किया गयाविदाई समारोह में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमहोली मिलन कार्यक्रम – आईं डी ए सहजना शाखा, गोरखपुरअक्षय कुमार सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह सीतापुर के पत्रकार की नृशंस हत्या के विरोध में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन महराजगंज इकाई ने एसडीएम को सौपा ज्ञापननवनिर्मित आगंनबाडी भवन का उदघाटन व लोकार्पणधूमधाम के साथ निकला श्री राधा कृष्ण यज्ञ का कलश  यात्रा
पुरस्कार

दशहरा पर्व पर सिसवा में होगा श्री कृष्ण भगवान जी का 30 फिट प्रतिमा का दर्शन

धरती पूर्वांचल की सिसवा बाजार , महराजगंज उत्तर प्रदेश

रिपोर्टर – राजन शर्मा

सिसवा बाजार में दुर्गा पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर है इस तैयारी में श्री श्री हनुमान मंदिर श्री श्री दुर्गा पूजा सेवा समिति रेलवे माल गोदाम गजरू टोला पुराना पावर हाउस समिति के भव्य श्री कृष्ण भगवान जी का 30 फीट ऊंचे प्रतिमा का दर्शन कराने की तैयारी जोरों पर चल रही है समिति के आयोजक राकेश कनौजिया एवं रंजीत खरवार ने कहां की सिसवा में दुर्गा पूजा के मेला का बहुत बड़ा आयोजन होता है ,जिसमें हर साल की भांति हमारे समिति ने 30 फीट ऊंचे भव्य श्री कृष्ण भगवान जी की मूर्ति श्रद्धालुओं को दर्शन कराया जाएगा उसके बाद मां दुर्गा जी का दर्शन होगा, जिसमें बहुत बड़ा लागत आ रहा है जिसमें सभी समिति के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं द्वारा वहन किया जा रहा है इस समिति ने इसके पहले 30 फीट ऊंचे श्री राम जी की मूर्ति,एवं 30 फिट ऊंचे गणेश भगवान जी की मूर्ति,25 फिट ऊंचे श्री शंकर भगवान जी की मूर्ति ,30 फिट ऊंचे श्री हनुमानजी की मूर्ति,एवं 40 फिट ऊंचे विशाल राक्षस का विकराल मूर्ति बनाकर श्रद्धालुओं को दर्शन कराया जा चुका है, इस समिति ने इस बार भी मां दुर्गा पूजा महोत्सव में सिसवा बाजार का नाम रोशन करने में अपना योगदान दिया है, इस बार भी हम समिति के सदस्य श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का दिक्कत ना हो इसको ध्यान में रखकर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं, आप सभी लोग दुर्गा पूजा महोत्सव में श्रद्धालुओं के लिए भव्य श्री कृष्ण भगवान जी का प्रतिमा दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे, समिति के सदस्य श्री राम शाही,सुरेन्द्र खरवार,मदन राजभर, नाथू कनौजिया, अभिमन्यु सरोज, रामू कनौजिया ,अश्वनी यादव, संदीप खरवार ,दीपू मद्देशिया,अभिषेक भुज,अर्जुन तिवारी,आलोक यादव, विशाल राजभर ,गोलू खरवार चमन खरवार , अंगद,सरल,सिट्टू, इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे

Check Also
Close

[gtranslate]