Saturday 19/ 04/ 2025 

धूमधाम के साथ मनाया गया बाबा साहब डॉo भीमराव अम्बेडकर की जयंती हनुमान जयंती एवं स्पर्श एकेडमी के स्थापना दिवस पर अखण्ड रामायण पाठ की पूर्णाहुति के साथ सम्पन्नगांव की खुशहाली के लिए की पूजा अर्चनाशक्ति वाटिका -आस्था एवं हरियाली की स्थापना वन विभाग के द्वारा नवरात्र के पावन अवसर पर बोकड़ा देवी मंदिर में किया गयाविदाई समारोह में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमहोली मिलन कार्यक्रम – आईं डी ए सहजना शाखा, गोरखपुरअक्षय कुमार सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह सीतापुर के पत्रकार की नृशंस हत्या के विरोध में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन महराजगंज इकाई ने एसडीएम को सौपा ज्ञापननवनिर्मित आगंनबाडी भवन का उदघाटन व लोकार्पणधूमधाम के साथ निकला श्री राधा कृष्ण यज्ञ का कलश  यात्रा
अन्य समाचार

सिसवा उपखंड पर समाजसेवी राजन विश्वकर्मा का क्रमिक अनशन

धरती पूर्वांचल के सिसवा बाजार
रिपोर्टर  राजन शर्मा

दो दिन पूर्व राजन विश्वकर्मा द्वारा विधुत विभाग में धरना देकर जेई के खिलाफ आवाज बुलंद की परंतु आश्वासन देकर कोई कार्रवाई न होने के कारण आज धरना एवं क्रमिक अनसन पर बैठे हुए क्रमिक अनशन पर बैठे राजन विश्वकर्मा ने कहा मेरा निरंतर यही मांग रहती है कि भ्रष्टाचार को लगाम लगाया जाए और जनता को सहुलियत दी जाए मगर सिसवा विद्युत विभाग द्वारा ऐसा कुछ नहीं किया गया इसलिए पूर्व 2 महीना पहले धरना प्रदर्शन किया उसमें एक्शीयन महोदय आए और आश्वासन दिए की जेई को तत्काल हटाया जाएगा और धरना समाप्त कराऐ मगर अभी तक कुछ नहीं हुआ इसलिए गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी जी के सिद्धांतों पर चलते हुए आज से मेरा क्रमिक अंनशन चालू है और मेरी मांग सरकार से है की सिसवा उपखंड बिजली विभाग के जेई को हटाते हुए
पांच सदस्य कमेटी गठन कर विभाग की जांच हो जिससे यह पता चलेगा कि सरकार की योजनाओं को कितना जमीन पर पहुंचने के लिए यहां के कर्मचारी काम कर रहे हैं
ऐसी मेरी मांग हैं
क्रमिक अनशन का समर्थन करते हुए धर्मनाथ खरवार भाजपा नेता ने कहा कि पुर्व में भी राजन विश्वकर्मा द्वारा विरोध दर्ज कराया गया है राजन विश्वकर्मा वार्ड सभासद एवं ब्लॉक मे बीडीसी के साथ-साथ बीडीसी संघ सिसवा ब्लॉक के अध्यक्ष हैं और इनकी बात नहीं सुनी जा रही है तो आम जनता को सिसवा विद्युत कर्मियों द्वारा क्या किया जायेगा यह प्रश्नवाचक विषय है इस क्रमिक अनशन का शिबु‌ खान भाजपा नेता एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष ने भी समर्थन किया इस दौरान सूरज पांडे सभासद मकसूद अली व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष दीपू मद्धेशिया अभिषेक भुज इत्यादि लोग मौजूद रहे

Check Also
Close

[gtranslate]